बाबुल सुप्रियो ने ओवैसी को बताया दूसरा जाकिर नाइक, कहा- ज्यादा बोले तो हमारे पास है कानून

 


बाबुल सुप्रियो ने ओवैसी को बताया दूसरा जाकिर नाइक, कहा- ज्यादा बोले तो हमारे पास है कानून


केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की तुलना जाकिर नाइक से की है। बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को कहा कि असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं। यदि वह आवश्यकता से अधिक बोलते हैं, तो हमारे देश में कानून और व्यवस्था है।


 

असदुद्दीन ओवैसी आयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि मस्जिद की जमीन का कोई सौदा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा था कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इस पर विचार करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट से भी चूक हो सकती है।

ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, 'सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम जरूर है, लेकिन ऐसा नहीं कि उससे कोई चूक नहीं हो सकती। हम अपने कानूनी अधिकार के लिए लड़ रहे थे। हमें पांच एकड़ जमीन की खैरात नहीं चाहिए।'

उन्होंने कहा था कि अगर बाबरी मस्जिद नहीं टूटती तो सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेता? साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा चुनावों में इन चीजों का इस्तेमाल करेगी।