स्व॰ गोस्वामी आर॰सी॰भारती जी की 7वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रृद्धांजलि
स्वर्गीय गोस्वामी आर॰सी॰भारती, संस्थापक सिद्धार्थ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल दिल्ली/एन॰सी॰आर॰ की सातवीं पुण्यतिथि का मुख्य आयोजन स्वर्गीय गोस्वामी रूपचन्द भारती वाटिका (पूर्वी दिल्ली नगर निगम) (वार्ड सँख्या-237) निकट पीला मन्दिर एवं थाना फर्श बाजार एवं डी-सी-पी- ऑफिस शाहदरा, भोलानाथ नगर, शाहदरा दिल्ली - 32 में वार्षिक नामकरण दिवस समारोह - 2020 का आयोजन किया गया। जिसमें सिद्धार्थ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल दिल्ली/एन॰सी॰आर॰ की सह-संस्थापिका एवं स्व॰ रूपचन्द भारती जी की धर्मपत्नी तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्व॰ गोस्वामी रूपचन्द भारती जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। उनके द्वारा स्थापित किये गये दिल्ली/एन॰सी॰आर॰ के सभी विद्यालयों में स्टाफ द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। पहले यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भाँति भव्य स्तर पर मनाया जाना था। परन्तु कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली सरकार की अपील पर इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा उनके नामांकित पर किये गये पार्क में ही आयोजन किया गया।
स्वर्गीय गोस्वामी आरसी भारती जी की सातवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई